पहलगाम आतंकी हमला: अमरनाथ जा रहे यात्रियों पर धर्म पूछ कर आतंकियों ने मारी गोली

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल मंगलवार की दोपहर करीब 2:30 बजे आतंकियों ने अमरनाथ जा रहे पर्यटकों के ऊपर की फायरिंग जिस हमले में करीब 28 लोग अपने परिवार से हमेशा हमेशा के लिए दूर हो गए बताया जा रहा है कि आतंकियों ने इस हमले में 50 से ज्यादा राउंड गोलियां बरसाई हैं। हमले के वक्त मौजूद लोगों ने यह भी बताया है कि आतंकियों ने लोगों से धर्म पूछा विपरीत धर्म होने पर उन्होंने पर्यटकों पर गोलियां चला दी हैं।

आखिर क्यों पहलगाम यात्रियों को बनाया गया निशाना?

बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन होने के चलते आतंकियों ने बेगुनाह पहलगाम पर्यटकों को बनाया निशाना।

पहलगाम जम्मू और कश्मीर में हुई आतंकवाद की वापसी

पहलगाम में यह आतंकी नरसंहार कोई पहली बार नहीं हुआ है इस हमले के पहले भी पहलगाम में कई बार आतंकी हमले हो चुके हैं। 6 अगस्त 2022 में भी आतंकियों ने पहलगाम के एक शिविर में हमला किया था जिसमें लगभग 9 लोगों की जान गई थी। इससे पहले 20 जुलाई सन 2001 में भी पहलगाम के एक शिविर में हुए हमले से लगभग 8 लोगों की मौत हुई थी।

हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह को दिए निर्देश

पहलगाम हमले के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश यात्रा में थे उसी समय उनको इस हमले की जानकारी दूरसंचार माध्यम से मिली सूचना मिलते ही उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को मौके पर जाकर घटना की जानकारी लेने के लिए दिएआदेश।

पहलगाम हमले के कुछ ही घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विदेश दौरे को रद्द करते हुए भारत वापसी की। भारत आते ही उन्होंने नई दिल्ली में विदेश मंत्री जयशंकर तक गृहमंत्री अमित शाह और सुरक्षा एजेंसियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक।

पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट कहा कि – मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूँ। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएँ। मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएँ। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा…उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।

पहलगाम हमले का news video:

https://www.youtube.com/live/T33hMMUId1c?si=PFAo3ipl-DBmwlcC

पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ दिए कुछ कडे़ आदेश:

पाकिस्तान के साथ 1960 का सिंधु जल समझौता निलंबित।
▪️अटारी सीमा बंद करने का फैसला।
▪️पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सार्क वीजा प्रतिबंध।
▪️राजनयिक निष्कासन।
▪️राजनयिकों की संख्या 55 से घटाकर 30।

पहलगाम आतंकी हमला 2025 MCQ (अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमला)

प्रश्न 1: हाल ही में किस स्थान पर अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकियों ने यात्रियों पर हमला किया?
(a) श्रीनगर
(b) पहलगाम
(c) अनंतनाग
(d) बारामुला

उत्तर: (b) पहलगाम


प्रश्न 2: पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों ने किस आधार पर यात्रियों को निशाना बनाया?
(a) बस का नंबर देखकर
(b) धर्म पूछ कर
(c) गाड़ी की स्पीड देखकर
(d) कोई आधार नहीं था

उत्तर: (b) धर्म पूछ कर


प्रश्न 3: अमरनाथ यात्रा किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में आयोजित होती है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) सिक्किम

उत्तर: (c) जम्मू-कश्मीर


प्रश्न 4: अमरनाथ यात्रा मुख्य रूप से किस धार्मिक समुदाय से संबंधित है?
(a) सिख
(b) ईसाई
(c) मुस्लिम
(d) हिन्दू

उत्तर: (d) हिन्दू


प्रश्न 5: पहलगाम हमला किस वर्ष हुआ?
(a) 2023
(b) 2024
(c) 2025
(d) 2022

उत्तर: (c) 2025

 

1 thought on “पहलगाम आतंकी हमला: अमरनाथ जा रहे यात्रियों पर धर्म पूछ कर आतंकियों ने मारी गोली”

Leave a Comment

Our favorites

Share on

Read & Learn

Trends of