अगस्त में 15 दिन तक बैंक रहेंगे बंद! छुट्टी में फंस गए तो अटक जाएगा काम – यहाँ देख लो पूरी लिस्ट, Bank Holidays in August 2025

अगर आप भी अगस्त में बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो जरा रुकिए! ये खबर आपके बहुत काम की हो सकती है। इस महीने बैंक करीब 15 दिन बंद रहने वाले हैं। अब सोचिए, अगर प्लान नहीं किया तो बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम रह गया तो?

मैंने RBI की छुट्टियों की लिस्ट खंगाल कर आपके लिए राज्यवार पूरी डिटेल निकाल ली है — ताकि आपको सब कुछ एक ही जगह पर मिल जाए।

Bank Holidays in August 2025
Bank Holidays in August 2025

कितनी छुट्टियां हैं अगस्त 2025 में?

Bank Holidays in August 2025: अगस्त 2025 में कुल 9 दिन RBI की तरफ से तय बैंक हॉलिडे हैं। इसके अलावा, हर महीने की तरह चार रविवार और दूसरा-चौथा शनिवार भी जोड़ लें, तो पूरे 15 दिन बैंक बंद रहेंगे।
मतलब ये है कि आधा महीना बैंक छुट्टियों में ही निकल जाएगा, तो अब आपको अपने बैंक वाले काम पहले से प्लान करने की ज़रूरत है। यदि आप बैंक जाने की प्लानिंग पहले से नहीं करेंगे, छुट्टियों का पता पहले से नहीं लगाएंगे तो आपके साथ ऐसा भी हो सकता है कि आप बैंक जाएं और वहां पर आपको ताला लटका मिले इसलिए आपको बैंक की छुट्टियां के लिस्ट की जानकारी होना बेहद जरूरी है।

कौन-कौन सी तारीख को बैंक रहेंगे बंद? देखिए पूरी लिस्ट यहां

Bank Holidays in August 2025: आप लोगों को बता दें कि अगस्त महीने में लगभग 15 दिन बैंकों में छुट्टियां रहेंगी जिसकी लिस्ट हमने नीचे दी है:

  • 8 अगस्त (शुक्रवार): इस दिन सिक्किम में तेडोंग लो रूम फात के कारण बैंक रहेंगे बंद.
  • 9 अगस्त (शनिवार): इस दिन उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गुजरात में रक्षाबंधन तथा दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश के बैंक रहेंगे बंद.
  • 13 अगस्त (बुधवार): इस दिन मणिपुर में पैट्रियट्स डे यानी देशभक्ति दिवस के कारण बैंक रहेंगे बंद.
  • 15 अगस्त (शुक्रवार): इस दिन पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस यानि राष्ट्रीय पर्व तथा पारसी न्यू ईयर के कारण पूरे भारत में बैंक रहेंगे बंद.
  • 16 अगस्त (शनिवार): इस दिन उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, सिक्किम, राजस्थान, गुजरात, बिहार, जम्मू कश्मीर, तथा आंध्र प्रदेश में कृष्ण जन्मोत्सव जयंती के कारण बैंक रहेंगे बंद.
  • 19 अगस्त (मंगलवार): इस दिन त्रिपुरा में महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य की जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
  • 25 अगस्त (सोमवार): इस दिन (गुवाहाटी) असम में श्रीमंत शंकरदेव तिथि के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 27 अगस्त (बुधवार): इस दिन कर्नाटक, ओडिशा, गुजरात, गोवा, आंध्र प्रदेश में गणेश चतुर्थी, संवत्सरी, वरसिद्धि विनायक व्रत, गणेश पूजा तथा विनायक चतुर्थी के कारण उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे।
  • 28 अगस्त (गुरुवार): इस दिन ओडिशा, सिक्किम, पंजाब तथा गोवा में नुआखाई के कारण बैंक बंद रहेंगे.

इसके अलावा हर रविवार (4 तारीखें) और दूसरा (10 अगस्त) व चौथा शनिवार (24 अगस्त) को भी बैंक बंद होंगे।

तो क्या करें अब?

अगर आपको चेक क्लियर कराना है, लोन से जुड़ा कोई काम है, या फिर कैश जमा/निकासी जैसा कुछ भी जरूरी काम है, तो ये लिस्ट देखकर पहले ही बैंक का काम निपटा लीजिए। वरना हो सकता है आप बैंक जाएं और ताला लटका मिले, तथा आपको मायूस होकर बैंक से लौटना पड़े।
आप लोगों को बता देना चाहते हैं कि बैंकों में छुट्टी होने से सिर्फ ऑफलाइन काम बंद होते हैं ऑनलाइन काम जैसे डिजिटल मनी भेजना, किस्त भरना, किसी को पैसा भेजना जैसे काम निरंतर रूप से चलते रहेंगे.
हां, डिजिटल काम जैसे UPI, नेट बैंकिंग, IMPS जैसी सेवाएं चलती रहेंगी, लेकिन जो काम बैंक ब्रांच से ही होते हैं, उन पर असर पड़ेगा।

अगस्त 2025 महीने के 15 दिन के छुट्टी की तिथियां एक नजर में

डेटदिनमुख्य कारणकहां-कहां रहेगी छुट्टी
3 अगस्तरविवारसाप्ताहिक छुट्टीपूरे भारत में
8 अगस्तशुक्रवारतेंडोंग ल्हो रुम फातसिक्किम
9 अगस्तशनिवाररक्षा बंधन तथा दूसरा शनिवारउत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गुजरात
10 अगस्तरविवारसाप्ताहिक छुट्टीपूरे भारत में
13 अगस्तबुधवारपैट्रियट्स डेमणिपुर
15 अगस्तशुक्रवारस्वतंत्रता दिवस और पारसी न्यू ईयरपूरे भारत में
16 अगस्तशनिवारजन्माष्टमीउत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, सिक्किम, राजस्थान, गुजरात, बिहार, जम्मू कश्मीर, तथा आंध्र प्रदेश
17 अगस्तरविवारसाप्ताहिक छुट्टीपूरे भारत में
19 अगस्तमंगलवारमहाराजा बीर बिक्रम किशोर जयंतीत्रिपुरा
23 अगस्तशनिवारचौथा शनिवारपूरे भारत में छुट्टी
24 अगस्तरविवारसाप्ताहिक छुट्टीपूरे भारत में
25 अगस्तसोमवारश्रीमंत शंकरदेव तिथिअसम
27 अगस्तबुधवारगणेश चतुर्थीकर्नाटक, ओडिशा, गुजरात, गोवा, आंध्र प्रदेश
28 अगस्त गुरुवारनुआखाईओडिशा, सिक्किम, पंजाब, गोवा
31 अगस्तरविवारसाप्ताहिक अवकाशपूरे भारत में

नोट: आप लोगों को बता दें कि कुछ छुट्टियां राज्य विशेष होती है यानी सभी जगह बैंक बंद नहीं होंगे इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने लोकेशन में जरूर पता करें कि उसे दिन आपके लोकेशन में बैंक खुलेंगे या बंद रहेंगे.

आखिर में एक सुझाव

मैं तो आपसे यही कहूंगा कि यदि आप या आपके कोई दोस्त या आपके कोई फैमिली मेंबर अगस्त महीने में बैंक से रिलेटेड किसी काम को करवाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इस लिस्ट को सेव कर लो या स्क्रीनशॉट ले लो। ताकि उनको छुट्टियों की सही जानकारी हो सके तथा छुट्टी वाले दिन वह बैंक ना जाएं।

यह लेख सूचना और जागरूकता के लिए बनाया गया है दी गई जानकारी समय-समय पर परिवर्तित हो सकती है। इसलिए आप लोगों को सलाह दी जाती है कि अगस्त महीने में लगातार होने वाली छुट्टी के लेटेस्ट अपडेट तथा नवीनतम जानकारी के लिए आप आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट से छुट्टी की ताजा जानकारी लेते रहें.

जय हिंद

Leave a Comment

Our favorites

Share on

Read & Learn

Trends of