IBPS Clerk Notification 2025 out: 10,277 पदों पर आवेदन शुरू – वेतन 64000, जाने आवेदन की आखिरी तारीख, ibps clerk bharti 2025

IBPS Clerk Notification 2025 Out Apply online
IBPS Clerk Notification 2025 Out Apply online

Ibps clerk bharti 2025: बैंकिंग सेवाओं की नौकरी करने वाले अभ्यार्थियों के लिए एक बहुत ही खुशखबरी आ रही है आपको बता देना चाहते हैं कि आईबीपीएस ने क्लर्क विभाग में 10277 पदों पर बंपर भर्तीयों के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं, तमाम मीडिया रिपोर्ट्स तथा हिंदुस्तान रिपोर्ट्स के मुताबिक नई दिल्ली, 31 जुलाई 2025 को इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने Clerk पद (अब Customer Service Associate – CSA) के लिए 10,277 नियुक्तियों की भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है। इस लेख में हम आपको इस नौकरी से जुड़ी सभी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम आयु, वेतन संरचना तथा परीक्षा पैटर्न के बारे में बताएंगे

Ibps clerk bharti 2025: योग्यता और आयु सीमा

  • Educational Qualification: आप लोगों को बता दें कि इस नौकरी के लिए फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है।
  • Age Limit: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल तथा अधिकतम आयु 28 साल (01 अगस्त 2025 को आधार) होनी चाहिये।
  • Note- आईबीपीएस नोटिफिकेशन के अनुसार कुछ वर्गों को आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है जिसमें SC/ST को 5 साल और OBC को 3 साल की छूट मिलेगी।

Ibps clerk notification 2025: भर्ती की सभी जानकारी एक नजर में (Important Dates)

शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी29 जुलाई 2025
विस्तार से नोटिफिकेशन PDF31 जुलाई 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू1 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तारीख21 अगस्त 2025
शैक्षणिक योग्यतास्नातक पास
प्री-एग्जाम ट्रेनिंगसितम्बर 2025
प्रीलिम्स परीक्षा4, 5, 11 अक्टूबर 2025
मेन्स परीक्षा29 नवंबर 2025
आधिकारिक वेबसाइट ibps.in

Ibps clerk bharti 2025 में लगभग 11 सार्वजनिक बैंक शामिल

इस भर्ती में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को बता देना चाहते हैं कि यह भर्ती 11 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों जैसे बैंक ऑफ़ बडो़दा, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक में क्लर्क (CSA) पदों के लिए है। आपको एक महत्वपूर्ण बात बता दें कि इस भर्ती में SBI बैंक शामिल नहीं है।

Ibps clerk bharti 2025: वेतन संरचना (Salary Structure)

आप लोगों को बता दें कि आईबीपीएस क्लर्क भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को वेतन अच्छा मिलेगा बता दें कि शुरुआती तौर पर वेतन 24,050 हजार रहेगा जो बाद में 64,480 हजार रुपए तक वार्षिक वृद्धि के साथ मिलेगा।

चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

आप लोगों को बता देना चाहते हैं कि इस भर्ती के लिए परीक्षाएं दो चरण में होगी प्रीलिम्स और मेंस

  • Prelims (ऑनलाइन): इस परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न,यानी बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे जिनको हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा. नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटेंगे
  • Mains (ऑनलाइन): इस परीक्षा में लगभग 190 प्रश्न, होंगे जिनको हल करने के लिए 160 मिनट का समय मिलेगा, आपको बता दें की अंतिम चयन मेरिट केवल मेन्स परीक्षा के आंकड़ों पर आधारित होगी. तथा इस पद के लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा.

Ibps clerk bharti 2025: आवेदन शुल्क और दस्तावेज़ क्या चाहिए

फीस: SC/ST/PwD — ₹175 (सिर्फ सूचना शुल्क),अन्य वर्ग — ₹850

जरूरी डॉक्यूमेंट्स: ग्रेजुएशन मार्कशीट/डिग्री, फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान, हस्तलिखित घोषणा पत्र आदि.

कैसे करें आवेदन? (Step-by-Step)

  • आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • “CRP CSA‑XV” लिंक पर क्लिक करें।
  • “New Registration” करें और पंजीकरण नंबर व पासवर्ड प्राप्त करें।
  • फॉर्म भरें, स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • फीस भुगतान करें और सबमिट करें।
  • फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर लें।

क्या खास है इस भर्ती में?

पहली बार CSA पद का नाम Clerk से बदलकर Customer Service Associate किया गया, वेतन संरचना पहले से स्पष्ट और आकर्षक बनाई गई है.परीक्षा कई स्टेजेस में होती है, लेकिन इलिजिबिलिटी और तैयारी दोनों काफी सीधी हैं, पहले चरण में प्री-एग्जाम ट्रेनिंग भी होती है।

निष्कर्ष (Summary)

इस IBPS Clerk भर्ती 2025 में कुल 10,277 पद हैं, ऑनलाइन आवेदन 1–21 अगस्त के बीच, और परीक्षा अक्टूबर–नवंबर में। यदि आप ग्रेजुएट हैं और बैंकिंग सेक्टर में स्थायी नौकरी चाहते हैं तो यह मौका बिल्कुल न छोड़ें।
यह लेख सूचना और जागरूकता के लिए बनाया गया है दी गई जानकारी समय-समय पर परिवर्तित होती रहती हैं इसलिए ibps clerk कि तैयारी करने वाले अभ्यार्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वह आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से भर्ती प्रक्रिया की लेटेस्ट अपडेट और नवीनतम जानकारी लेते रहें।

Leave a Comment

Our favorites

Share on

Read & Learn

Trends of