ICAI CA Final may 2025 result date: सीए राजेश शर्मा तथा धीरज खंडेलवाल ने सीए फाइनल मई 2025 रिजल्ट डेट को लेकर किया बहुत बडा़ खुलासा- पढें पूरी खबर!

icai ca final may 2025 result date
icai ca final may 2025 result date

icai ca final may 2025 result date: सीए फाइनल मई 2025 की परीक्षा देने वाले लाखों परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम का इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया(ICAI) जल्द ही icai ca final may 2025 का रिजल्ट जल्द ही अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने की तैयारी में है। आपको बता दें कि यह रिजल्ट आपके सीए बनने की आखिरी सीढी़ है इस परीक्षा परिणाम को उत्तीर्ण करने के बाद आपका सीए बनने का सपना पूरा हो जाएगा।

इस लेख में आपको आईसीएआई के सदस्य सीए राजेश शर्मा तथा एक्स मेंबर धीरज खंडेलवाल के द्वारा सीए फाइनल मई 2025 रिजल्ट डेट को लेकर किए गए खुलासे के बारे में बताया गया है। इसी तरह की लेटेस्ट अपडेट और नवीनतम जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप तथा टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें।

सीए फाइनल मई 2025 के रिजल्ट को लेकर आईसीएआई के दो सदस्यों द्वारा किया गया बड़ा खुलासा

icai ca final may 2025 result date: सीए फाइनल मई 2025 की परीक्षा का इंतजार कर रहे सभी उम्मीदवारों को बता देना चाहते हैं कि द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया(ICAI) के सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए राजेश शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर सीए फाइनल 2025 के रिजल्ट के बारे में ट्वीट करते हुए कहा है कि इस परीक्षा का परिणाम संभवतः 6 जुलाई को आ सकता है जबकि अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीए फाइनल 2025 का रिजल्ट जुलाई महीने के पहले सप्ताह में तीन या चार जुलाई को संभवतः निकलने का अनुमान बताया जा रहा है।

icai ca rajesh sharma latest tweet for ca final may 2025 result
icai ca rajesh sharma latest tweet for ca final may 2025 result

आईसीएआई(ICAI) के एक्स सेंट्रल काउंसिल मेंबर धीरज खंडेलवाल ने आज यानि 30 जून को ट्वीट करते हुए कहा है कि ”पहले मैंने बताया था कि सीए फाइनल मई 2025 के नतीजे 3 या 4 जुलाई के आसपास घोषित किए जा सकते हैं। हालाँकि, नवीनतम संकेतों के अनुसार, संभावित तिथियाँ अब 6 या 7 जुलाई लगती हैं। कृपया इसे अनुभव के आधार पर अनुमान के रूप में लें – अंतिम पुष्टि ICAI अधिसूचना से होगी।”

ICAI CA Dheeraj Khandelwal latest tweet for ca final may 2025 result update
ICAI CA Dheeraj Khandelwal latest tweet for ca final may 2025 result update

सीए फाइनल मई 2025 के कितने छात्रों को रिजल्ट का है इंतजार?

icai ca final may 2025 result date:आपको बता दें कि सीए फाइनल मई 2025 की परीक्षा में कुल 2,41,391 छात्र पंजीकृत हैं। तथा इन सभी छात्रों को अब अपने रिजल्ट का इंतजार बहुत ही बेसब्री से है।सीए भारत सबसे अधिक कठिन परीक्षाओं में से एक है। तथा इस फाइनल परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवारों को आईसीएआई के द्वारा सीए की डिग्री प्रदान की जाती है।

सीए फाइनल मई 2025 परीक्षा का परिणाम कहां होगा जारी?

icai ca final may 2025 result date: सीए फाइनल मई 2025 का परीक्षा परिणाम आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org तथा icai.nic.in पर जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि आईसीएआई रिजल्ट जारी करने के पहले अपने अधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करने की एक अधिसूचना जरूर जारी करता है। यह सूचना आईसीएआई रिजल्ट जारी करने के करीब 24 घंटे पहले जारी करता है तथा इस अधिसूचना जारी होने के बाद निश्चित समय पर उम्मीदवारों का रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा तथा इसके बाद सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

सीए फाइनल मई 2025 का रिजल्ट कैसे देखें?

icai ca final may 2025 result date: उम्मीदवारों को बता देना चाहते हैं कि आईसीएआई द्वारा परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org या icai.nic.in पर लॉगिन करना होगा उसके बाद सीए फाइनल मई 2025 के लिंक पर क्लिक करना होगा उसके बाद वहां पर मांगी गई जरूरी जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड आदि देने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा। भविष्य की जरूरत को देखते हुए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल कर जरूर रखें।

सीए फाइनल मई 2025 की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिये कितने अंक चाहिये?

सीए फाइनल मई 2025 की परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों को बता देना चाहते हैं कि इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको सभी निर्धारित विषयों के प्रत्येक विषय में 40% अंक तथा सभी विषयों को मिलाकर के टोटल 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

सीए फाइनल मई 2025 के परीक्षा का आयोजन कब हुआ था?

सीए फाइनल मई 2025 की परीक्षा का आयोजन आईसीएआई द्वारा मई 2025 में किया गया था आपको बता दें कि CA फाइनल परीक्षा में ग्रुप 1 के पेपर 2, 4 और 6 मई को तथा ग्रुप 2 के पेपर 8, 10 और 13 मई 2025 को आयोजित किए जाने थे। लेकिन आपको बता दें कि कुछ कारणों की वजह से ICAI द्वारा इस परीक्षा को बीच में कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था लेकिन बाद में सीए फाइनल मई 2025 परीक्षा का आयोजन icai द्वारा 16 से 24 मई के बीच किया गया था।

सीए फाइनल मई 2025 की परीक्षा को बीच में क्यों रोंका गया था?

आपको बता दें कि सीए फाइनल मई 2025 की परीक्षा का आयोजन 2 मई से 13 मई के बीच किया गया था लेकिन बीच में कुछ दिनों के लिए परीक्षा को स्थगित किया गया था क्योंकि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को कुछ आतंकियों ने 25 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी तथा इसकी कार्यवाही में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर किया था इस वजह से आईसीएआई ने छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए इस परीक्षा को बीच में ही स्थगित करने का निर्णय लिया था तथा बाद में सामान्य स्थिति होने पर ICAI द्वारा इस परीक्षा को 16 मई से 24 मई के बीच में संपन्न कराया गया था।

“निष्कर्ष” 

सीए फाइनल मई 2025 के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा परिणाम की ताजा जानकारी के लिए आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org या icai.nic.in पर लगातार नजर बनाए रखें। इस तरह की लेटेस्ट अपडेट तथा नवीनतम जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप तथा टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।

Leave a Comment

Our favorites

Share on

Read & Learn

Trends of