Neet ug category wise cutoff 2025: नीट यूजी 2025 का रिजल्ट घोषित,कैटिगरी वाइज कट ऑफ और काउंसलिंग प्रक्रिया।

neet ug category wise cutoff 2025

नीट यूजी 2025 की परीक्षा 4 मई 2025 को एनटीए द्वारा पूरे देश भर में आयोजित करवाई गई थी तथा इस परीक्षा में 20 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था। अब अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा परिणाम जानने का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दे की एनटीए द्वारा अभ्यर्थियों का यह इंतजार आज यानी 14 जून 2025 को समाप्त कर दिया गया है यानी एनटीए ने नीट 2025 का रिजल्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर घोषित कर दिया है। आपको बता दे कि इस परीक्षा के द्वारा ही मेडिकल विभाग के कई कोर्सों में दाखिले लिए जाते हैं। इस वक्त परीक्षा परिणाम जानने के बाद विद्यार्थियों के मन में नीट पीजी 2025 के कट ऑफ को लेकर के बहुत सारे सवाल उठ रहे हैं। आपको इस लेख में नीट यूजी 2025 के कट ऑफ तथा काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।

नीट यूजी 2025 कैटिगरी वाइज कट ऑफ

neet ug category wise cutoff 2025: आपको बता दे की नीट यूजी 2025 की कट ऑफ हर साल छात्रों की संख्या पेपर की कठिनाई और कुल सीटों के आधार पर तय की जाती है। आपको बता दें कि नीट 2025 की परीक्षा में कुल 22,09,318 छात्रों ने नीट 2025 का पेपर दिए थे तथा क्वालीफाई अभ्यर्थियों की बात करें तो उनकी संख्या 12,36,531 है। कैटिगरी वॉइज कटॉफ की जानकारी चार्ट के माध्यम से नीचे दी गई है-

Category/ श्रेणीकट ऑफक्वालीफाई कैंडिडेट
UR/EWS686-14411,01,151
OBC143- 11388,692
SC143- 11331,995
ST143- 11313,940
UR/EWS & PwBD143- 127472
OBC & PwBD126-113216
SC & PwBD126-11348
ST & PwBD126-11317

नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया कब होगी?

neet ug 2025 counseling process: आपको बता दें कि रिजल्ट निकलने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया बहुत ही महत्वपूर्ण होती है इसी प्रक्रिया से अभ्यर्थियों को एमबीबीएस, बीडीएस जैसे अन्य मेडिकल कोर्सेज में दाखिला मिलता है आपको बता दें कि यह प्रक्रिया रिजल्ट घोषित होने के 7 से 10 दिन के बीच में शुरू हो जाती है। काउंसलिंग की प्रक्रिया दो स्तर में होती है जिसमें पहले स्तर में ऑल इंडिया कोटा(AQI) के लिए 15% सीटों के लिए काउंसलिंग की जाती है। तथा यह काउंसलिंग मेडिकल कमेटी एमसीसी आयोजित करती है तथा दूसरे स्तर की काउंसलिंग राज्यों के द्वारा की जाती है यह काउंसलिंग 85 परसेंट सीटों के लिए की जाती है तथा इस काउंसलिंग को हर राज्य की मेडिकल काउंसलिंग अथॉरिटी टीम करती है।

नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया कैसे होगी?

नीट यूजी 2025 के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग करवाने के लिए सबसे पहले एमसीसी या राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद अभ्यर्थी को अपने नीट परीक्षा के रोल नंबर रैंक और अन्य डॉक्यूमेंट अप्लाई करना होगा फिर इस काउंसलिंग के लिए लगने वाली फीस का भुगतान करना पड़ेगा। उसके बाद आपके सामने कॉलेज चॉइस आप्सन आता है आप अपने नंबर रैंक और कट ऑफ को देखते हुए कॉलेज ऑप्शन को भर दें। आपको बता दे की काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद आपको जो कॉलेज अलॉटमेंट किया जाएगा उसकी सूचना इन्हीं वेबसाइटों पर दी जाएगी।

नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया में लगने वाले डॉक्यूमेंट:

काउंसलिंग प्रक्रिया का फॉर्म भरने के लिए छात्रों के पास जरूरी दस्तावेजों का होना आवश्यक होता है जो इस प्रकार हैं
​1. Neet ug 2025 admit card
2. Neet ug 2025 rank card
3. 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
4. जाति प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो)
5. निवास प्रमाण पत्र (राज्य कोटे के लिए)
6. पासपोर्ट साइज फोटो
7. आईडी प्रूफ (आधार कार्ड/ पैन कार्ड)

नोट:

यह लेख सूचना और जागरूकता के लिए बनाया गया है दी गई जानकारी समय-समय पर परिवर्तित होती रहती हैं इसलिए नीट यूजी 2025 के अभ्यार्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वह नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in तथा काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए MCC की आधिकारिक वेबसाइट www.mcc.nic.in तथा राज्य स्तर के लिए अपने राज्य की मेडिकल काउंसलिंग अथॉरिटी के आधिकारिक वेबसाइट से ताजा अपडेट और नवीनतम जानकारी लेते रहें।

Leave a Comment

Our favorites

Share on

Read & Learn

Trends of