UPSC EPFO Bharti 2025 : अभी खुला है सरकारी नौकरी का गोल्डन गेट, 230 पदों पर मौका, आवेदन शुरू!

UPSC EPFO Bharti 2025: यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी) ने EPFO (Employee Provident Fund Organisation) में 230 पदों पर भर्ती के लिए 29 जुलाई 2025 दोपहर 12 बजे से आवेदन शुरू कर दिए हैं। अंतिम तारीख है 18 अगस्त 2025 तक। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सीधे upsconline.nic.in या upsc.gov.in पर लॉगइन कर सकते हैं। इस लेख में आपको भर्ती से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, न्यूनतम आयु, आवेदन शुल्क, वेतनमान तथा आवेदन प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है.

UPSC EPFO Bharti 2025
UPSC EPFO Bharti 2025

UPSC EPFO Bharti 2025 notification out भर्ती विवरण एक नजर में

आप लोगों को बता दें कि यूपीएससी ने 29 जुलाई 2025 से ईपीएफओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है भर्ती की और अन्य प्रमुख जानकारी नीचे दी गई है

भर्तीविवरण
भर्ती आयोजन संगठन का नामसंघ लोक सेवा आयोग ( यूपीएससी)
भर्ती का नामकर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( ईपीएफओ)
पद का नामईओ/एओ और एपीएफसी
पदों की संख्या230 पद
शैक्षणिक योग्यतामान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री
आवेदन तिथि29 जुलाई 2025 से 18 अगस्त 2025 तक
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार
आधिकारिक वेबसाइटupsc.gov.in

यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती 2025 के रिक्तियों का पदों के अनुसार विवरण

पद का नामपदों की संख्या
1.Enforcement Officer / Accounts Officer (EO/AO)156 पद
2. Assistant Provident Fund Commissioner (APFC)74 पद
कुल पदों की संख्या230 पद

आप लोगों को बता देना चाहते हैं कि संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी ने ईपीएफओ भर्ती पदों के लिए वर्ग के अनुसार रिक्तियों को EO/AO में से कुछ पद अनारक्षित, EWS, OBC, SC/ST वर्गों के लिए आरक्षित रखे गए हैं। APFC में भी विभाजन की व्यवस्था की गई है।

शैक्षणिक योग्यता

  • EO/AO पद के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
  • APFC पद के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक होना चाहिए तथा इस पद के लिए कानून, प्रबंधन या संबंधित क्षेत्र में डिग्री वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.

यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती 2025: आयु सीमा

  • EO/AO पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष है.
  • APFC पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष है.

Note- एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष तथा ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष की छूट आयु सीमा में दी गई है. ईपीएफओ के कर्मचारी को 5 वर्ष की छूट दी गई. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती 2025 का अधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

चयन प्रक्रिया

Combined Recruitment Test (CRT) – पेपर-पेन आधारित परीक्षा लिखित होगी, जिसके बाद Interview/Personality Test होगा।
परीक्षा केंद्र पूरे देश भर में लगभग 78 शहरों में बनाए गए हैं। आधार संरचना “फर्स्ट-एप्लाई-फर्स्ट अलॉट” के आधार पर होना तय है.

आवेदन शुल्क (Application Fee)

आप लोगों को बता दें कि यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कैटिगरी वाइज अलग-अलग है:

CategoryApplication Fees
सामान्य / OBC / EWS25 रुपये
SC / ST / PWDशुल्क मुक्त
सभी वर्ग की महिलाएं शुल्क मुक्त

Note- उम्मीदवार भुगतान नेट बैंकिंग / UPI / डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं या SBI शाखा में नगद भुगतान कर सकते हैं.

आवेदन कैसे करें? (How to Apply)

  • सबसे पहले आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in या upsc.gov.in पर जाएं
  • यदि आप यूपीएससी भर्ती के फॉर्म पहली बार भर रहे हैं तो आपको पहले अपना One Time Registration (OTR) पूरा करना होगा.
  • उसके बाद लॉग‑इन करके UPSC EPFO भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद वहां पर मांगी गई अपनी सभी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सावधानी पूर्ण सही-सही भरें.
  • उसके बाद अपने जरूरी दस्तावेज जैसे फ़ोटो, हस्ताक्षर, आईडी व श्रेणी प्रमाण-पत्र अपलोड करें.
  • सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)
  • फॉर्म भरने के बाद सब्मिटबटन पर क्लिक करें और उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट‑आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें.

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

Notification जारी तिथि29 जुलाई 2025
आवेदन शुरू29 जुलाई 2025 (12:00 PM)
अंतिम तारीख18 अगस्त 2025 (रात 11:59 PM तक)
परीक्षा तारीखअधिसूचित की जायेगी

यूपीएससी ईपीएफओ वेतनमान पदवार विवरण

UPSC EPFO Bharti 2025: आप लोगों को बता देना चाहते हैं कि यूपीएससी ईपीएफओ अधिकारी पद पर चयनित उम्मीदवारों को अच्छा वेतन मिलता है इसके साथ ही उनको अन्य सरकारी भत्ते तथा और सरकारी सुविधा भी प्रदान की जाती है.

पदवेतन
यूपीएससी ईपीएफओ ईओ/एओ वेतनमान47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये तक
यूपीएससी ईपीएफओ एपीएफसी वेतनमान56,100 रुपये से 177500 रुपये तक

निष्कर्ष – क्यों करें यह भर्ती प्रक्रिया में आवेदन?

यह भर्ती यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार Plan B साबित हो सकती है। यह पद स्थायी, प्रभावशाली और सार्वजनिक सेवा के लिए अच्छा मौका प्रदान करते हैं।
यदि आप UPSC EPFO EO/AO या APFC बनना चाहते हैं, तो समय न गवाएँ। आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन भरें, नोटिफिकेशन पढ़ें और तैयारी में फुल फोकस करें।

यह लेख सूचना और जागरूकता के लिए बनाया गया दी गई जानकारी समय-समय पर परिवर्तित हो सकती है इसलिए यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती 2025 के अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वह भर्ती परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से परीक्षा की लेटेस्ट अपडेट और नवीनतम जानकारी समय-समय पर लेते रहें।

Leave a Comment

Our favorites

Share on

Read & Learn

Trends of