Neet ug result 2025 live update: 20 लाख से अधिक छात्रों का नीट यूजी रिजल्ट का इंतजार खत्म, इस दिन जारी हो सकता है रिजल्ट। पढें पूरी खबर!

Neet ug result 2025 live update

Neet ug result 2025 live update: नीट यूजी परीक्षा परिणाम 2025 का इंतजार 20 लाख से ज्यादा परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी कर रहे हैं आपको बता दें कि एनटीए ने 4 मई 2025 को नीट यूजी 2025 की परीक्षा आयोजित की थी यह परीक्षा 4 मई को 2:00 बजे से 5:00 के बीच में आयोजित करवाई गई थी तथा इस परीक्षा में 20 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था।

आपको बता दें कि नीट यूजी 2025 की परीक्षा में कुल 22.7 लाख परीक्षार्थियों ने फॉर्म डाला था लेकिन 4 मई को आयोजित परीक्षा में मात्र 20.8 लाख छात्र ही उपस्थित हुए यदि इसका प्रतिशत निकाला जाए तो 91.4 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित थे। आपको बता दें कि नीट यूजी परीक्षा 2025 के आयोजन में 4750 केंद्र भारत में तथा 14 परीक्षा केंद्र विदेशों में बनाए गए थे। कुल मिलाकर 4764 परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा हुई। यदि आपने भी नीत यूजी 2025 का एग्जाम दिया है तो यह लेख आपके लिए ही है। इस तरह की अपडेट जल्दी पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को अवश्य जॉइन करें।

नीट यूजी रिजल्ट 2025 जारी होने की संभावित तिथि क्या है?

Neet ug result 2025 live update: आपको बता दें कि नीट यूजी 2025 की प्रोविजनल उत्तर कुंजी एनटीए द्वारा 3 जून को जारी की गई थी तथा परीक्षार्थियों को 5 जून तक आपत्ति दर्ज करने का समय दिया गया था। आपत्तियों निस्तारण करने के बाद फाइनल उत्तर कुंजी तैयार की जाएगी तथा यह उत्तर कुंजी परीक्षा परिणाम घोषित होने के पहले जारी की जाएगी मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नीट यूजी 2025 का परीक्षा परिणाम 14 जून 2025 तक जारी होने की संभावना बताई गई है।
आपको बता दे कि पिछले वर्ष यानी 2024 में नीट यूजी की परीक्षा 5 मई को आयोजित करवाई गई थी तथा इसका परीक्षा परिणाम 4 जून को घोषित कर दिया गया था। इस वजह से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नीट यूजी 2025 का रिजल्ट 14 जून तक घोषित होने की संभावना है लेकिन एनटीए ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

नीट यूजी रिजल्ट 2025 में कुछ इस प्रकार दिए जाएंगे नंबर

Neet ug result 2025 live update: नीट यूजी 2025 के छात्रों को बता दें की यह परीक्षा 720 अंकों की होती है तथा इसमें 180 प्रश्न होते हैं जिसे विद्यार्थियों को 3 घंटे में हल करने पड़ते हैं यह परीक्षा बहुविकल्पीय होती है जिसमें विद्यार्थियों को एक सही प्रश्न के चार अंक दिए जाते हैं तथा गलत प्रश्न के एक अंक घटा दिए जाते हैं आपको बता दें कि यदि विद्यार्थी किसी प्रश्न को हल ही ना करें तो उसमें विद्यार्थी को जीरो नंबर दिए जाते हैं तथा उसमें माइनस मार्किंग नहीं होती है।

नीट यूजी 2025 का रिजल्ट कैसे चेक करें?

Neet ug result 2025 live update: नीट यूजी 2025 का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अभ्यार्थियों को नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के होम पेज पर जाना होगा तथा वहां पर नीट यूजी रिजल्ट 2025 पर क्लिक करना होगा उसके बाद वहां पर आपको अपना लाॅगिन क्रेडेंशियल डिटेल डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना पडे़गा। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा तथा रिजल्ट पर दी गई सारी जानकारी को अच्छे से जांच लें तथा उसके बाद रिजल्ट को भविष्य के जरूरत को देखते हुए प्रिंट करके रख लें।

“निष्कर्ष” 

यह लेख सूचना और जागरूकता के लिए बनाया गया है दी गई जानकारी समय-समय पर परिवर्तित होती रहती हैं इसलिए नीट यूजी 2025 के अभ्यार्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वह नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से परीक्षा परिणाम की लेटेस्ट अपडेट और नवीनतम जानकारी लेते रहें।

 

🎯 NEET UG 2025 MCQs

  1. **NEET UG 2025 का परिणाम किस तारीख को घोषित हुआ?**
    A) 12 जून 2025
    B) 14 जून 2025
    C) 14 जून 2025
    D) 16 जून 2025
    (NTA ने फाइनल आंसर की और रिजल्ट 14 जून को जारी किया)  

  2. **NEET UG 2025 में कुल कितने उम्मीदवारों ने भाग लिया था?**
    A) 13 लाख
    B) 18 लाख
    C) 22.7 लाख
    D) 25 लाख
    (22.7 लाख उम्मीदवार उपस्थित)  

  3. **NEET UG 2025 के टॉपर Mahesh Kumar की ऑल इंडिया रैंक क्या थी?**
    A) AIR‑2
    B) AIR‑5
    C) AIR‑1
    D) AIR‑10
    (महेश कुमार ने AIR‑1 प्राप्त की)  

  4. **NEET UG 2025 में कुल इतने से अधिक छात्रों का परिणाम आया है?**
    A) 10 लाख
    B) 12.36 लाख
    C) 12.36 लाख
    D) 15 लाख
    (12.36 लाख छात्र ने क्वालिफाई किया)  

  5. **UP राज्य में क्वालिफाई करने वाले NEET UG 2025 उम्मीदवारों की संख्या लगभग कितनी थी?**
    A) 1.2 लाख
    B) 1.7 लाख
    C) 1.9 लाख
    D) 2 लाख
    (UP से लगभग 1.7 लाख क्वालिफाइ)

Leave a Comment

Our favorites

Share on

Read & Learn

Trends of