RCB vs DC Pitch Report : IPL 2025 का 46 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल के बीच होगा। यह मुकाबला 27 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले यह जानते हैं की कैसी होगी दिल्ली की पिच और दोनों टीमों की प्लेइंग 11.

RCB vsDC
RCB vs DC की Pitch Report:
IPL 2025 यानी इंडियन प्रिमियर लीग 2025 के 18 वें सीजन का खेल अब काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया है। Ipl के इस सीजन में अब तक कई शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं Ipl 2025 का 46 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के बीच होगा। यह मुकाबला बेहद रोमांचक और शानदार होने वाला है क्योंकि इस मुकाबले में दोनों ही टीमे पॉइंट्स टेबल के पहले पायदान मे आने के लिए एक दूसरे से लड़ेंगी। यह मुकाबला 27 अप्रैल को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउन्ड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
RCB vs DC का आखरी मैच कब हुआ था?
दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच आखरी मैच इसी सीजन Ipl 2025 में 10 अप्रैल को एम चिननास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू की धरती पर खेला गया था। जिसमें Rcb पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट गवांकार 163 रन ही जुटा पायी थी। इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 15 गेंद शेष रहते हुए यानी 17.5 ओवेरों में ही 6 विकेट के साथ Rcb के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इस मैच मे KL राहुल 53 गेंदों मे 93 रन की नाबाद रोमांचक पारी खेली थी।
RCB vs DC के बीच IPL में हुएअब तक के कुल मुकाबले :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल के बीच आईपीएल मे अब तक कुल 32 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमे से दिल्ली कैपिटल ने केवल 11 मैच जीते हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने कुल 20 मैच जीते हैं। जिसमे से 1 मैच का परिणाम बेनातीजा रहा।
RCB vs DC मैच: मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल मैच के दिन दिल्ली में बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है। इसलिए दिल्ली कैपिटल vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच बिना रुकावट के होने की संभावना है। मैच के समय दिल्ली का तापमान लगभग 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
DC vs RCB: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली की पिच रिपोर्ट:
अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली के पिच की बात करें तो पहले अक्सर धीमी और कम उछाल वाली पिच देखने को मिलती थी लेकिन आईपीएल 2025 के लिए कुछ बदलाव के चलते यह पिच बल्लेबाजों के अनुकूल दिख रही है।छोटी बाउंड्री के चलते हैं चौके छक्के की बारिश खूब हो रही है।आईपीएल में अभी तक यहां 92 मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली 45 टीमें विजेता हुई और दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए 46 टीमें मैच जीती हैं।

IPL 2025: DC vs RCB की संभावित प्लेइंग 11:
यहां पर हम दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के संभावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ियों की जानकारी देंगे।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11: 1. अभिषेक पोरेल
2. करूण नायर
3. केएल राहुल(विकेट कीपर)
4. Triston स्टब्स
5. अक्षर पटेल( कप्तान)
6. आशुतोष शर्मा
7. विप्रज निगम
8. मिशेल स्टार्क
9. कुलदीप यादव
10. मोहित शर्मा
11. मुकेश कुमार
*इंपैक्ट प्लेयर* :
1. जेक फ्रेजर- मैकगर्क
2. दर्शन नालकंडे
3. समीर रिजवी
4. डोनोवन फरेरो
5. दुश्मन्था चमीरा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11:
1. फिलिप्स साल्ट
2. विराट कोहली
3. रजत पाटीदार ( कप्तान )
4. देवदत्त पाडिक्कल
5. जितेश शर्मा (विकेट कीपर)
6. टिम डेविड
7. कुणाल पांड्या
8. रोमारियो शेफर्ड
9. भुवनेश्वर कुमार
10. जोश हेजलवुड
11. यश दयाल
*इंपैक्ट प्लेयर*
1. वैभव सूर्यवंशी
2. युद्ध वीर सिंह चरक
3. आकाश मधवाल
4. कुमार कार्तिकेय
5. कुणाल सिंह राठौड
नमस्ते दोस्तों! मेरा नाम राज सिंह है और मैं एक ब्लागर हूं जो पिछले 1 वर्ष से ब्लागिंग कर रहा हूं इस ब्लॉग के माध्यम से मैं रोजगार, शिक्षा, खेल, मनोरंजन, मौसम आदि से जुड़ी ताजा जानकारी आप लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करता हूं।